भगवान ऋषभदेव जूम चैनल लेकर आया है
- 28 फरवरी* से भक्तों के लिए एक अपूर्व स्वर्णिम अवसर
- भगवान ऋषभदेव केवलज्ञानकल्याणक*
(प्रथम देशना दिवस) के अवसर पर
- 10 दिवसीय सहस्रनाम मंत्र आराधना*
आप पाएंगें एक महालक्ष्मी यंत्र
जिसे घर में रखने पर होगी धनलक्ष्मी की वृद्धि
- तिथि-फाल्गुन कृ. एकम् से एकादशी*
- दिनाँक-28 फरवरी से 9 मार्च 2021
समय-मध्यान्ह 3.15 से 3.45 बजे*
सान्निध्य -
- गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी*
-समायोजन-
- प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी*
-कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्ष-
- पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी*
🌈प्यारे भाईयों एवं बहनों!
फाल्गुन कृष्णा एकादशी को भगवान ऋषभदेव का केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव आ रहा है। अत: आप सभी को 10 दिवसीय सहस्रनाम मंत्राराधनापूर्वक यह पर्व मनाना है। प्रतिदिन सहस्रनाम के 100-100 मंत्रों से भगवान ऋषभदेव की आराधना करते हुए आप भगवान के चरणों में अर्पित करेंगे लौंग-अंगूर-बादाम आदि फल और सहस्रनाम स्तोत्र की एक-एक अध्याय का होगा वाचन। पुन: 9 मार्च, फाल्गुन कृ. एकादशी को अपने ही घर में सुन्दर समवसरण की रचना करके मनाएंगे ज्ञानकल्याणक और उस दिन आप 108 रत्न (मोती या विभिन्न कलर के रत्न) से मंत्र आराधना करेंगे और उन रत्नों को अपने परिवार के अनेकानेक लोगों को वितरित कर आभूषण बनाकर पहनने की प्रेरणा देंगे। अथवा उनमें से 3-3 रत्न अपनी तिजोरी में रखेंगे।
हाँ! इस विशेष अवसर को चूकना नहीं है।
💠नोट - आपको वाट्सअप के माध्यम से हम प्रयाग तीर्थ में निर्मित भगवान के दीक्षाकल्याणक एवं केवलज्ञानकल्याणक से संबंधित चित्र भेज रहे हैं। उसका प्रिंट निकलवाकर फ्रेमिंग या लेमिनेशन कराकर एक टेबल पर विराजमान करें और उसके सम्मुख सहस्रनाम मंत्र आराधना करें।
-विशेष-
(1) आपको जो चित्र भेजा जा रहा है, उसके सामने मंडल बनाकर या थाली में प्रतिदिन 100-100 लवंग या अंगूर-बादाम या कोई भी फल चढ़ाना है, जो मंदिर के माली को या किसी अन्य को देवें अथवा पक्षियों को खाने हेतु छत पर डालें।
(2) प्रतिदिन एक कटोरी में गरम पानी रखें, उसे पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी विशेष मंत्र से मंत्रित कराएंगी। उस मंत्रित जल को अमृत के समान समझकर घर के सब लोग पी लेवें।
(3) सहस्रनाम मंत्राराधना के अंतिम दिवस (9 मार्च 2021 को) समवसरण रचना बनाकर उसके समक्ष १०८ रत्न (मोती या रंग-बिरंगे रत्न) रखें, तो वे भगवान ऋषभदेव के विशेष मंत्र से मंत्रित कराए जावेंगे, जिन्हें आप अपने लोगों को वितरित करेंगे।
*Rishabhdev zoom Channel link*
- Meeting ID* : 871 0654 0812
- Password* : 123456
-आयोजक-
तीर्थंकर ऋषभदेव प्रभावना महासंघ
अन्तर्गत-दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान, जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर (मेरठ) उ.प्र.