अक्षयतृतीया पर्व-२०१३
(13 May News से पुनर्निर्देशित)
१३ मई- अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर भगवान ऋषभदेव की आहार मुद्रा वाली प्रतिमा को राजा श्रेयांश द्वारा इक्षुरस आहार एवं सभी भक्तो को इक्षुरस का प्रसाद वितरण किया गया।
प्रातः ६.०० बजे से भगवान ऋषभदेव पंचामृत अभिषेक एवं इक्षुरस के कलश से महाभिषेक, आहार मुद्रा वाली ऋषभदेव प्रतिमा को इक्षुरस आहारदान का दृश्य आदि जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर में प्रतिवर्ष दिखाये जाते हैं । |